December 13, 2025
Screenshot_20250909-123213_Gallery.png

लखनऊ। राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित दौलतगंज इलाके में दबंगई का मामला सामने आया है। आरोप है कि फैनो नामक दबंग अपने साथी अकील मुकेरी के साथ घर में घुस आया और पीड़ित परिवार से मारपीट की। पीड़िता ने दबंगों पर छेड़खानी का भी आरोप लगाया है।

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें फैनो और अकील मुकेरी साफ दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने अब तक उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

सूत्रों के मुताबिक फैनो के खिलाफ पहले से ही मड़ियाव थाने में मुकदमे दर्ज हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि दबंगों के खिलाफ कार्रवाई न होने से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

पीड़ित परिवार ने शासन और प्रशासन से निष्पक्ष जांच व न्याय की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *